टैक्स के विरोध में मुख्य नगर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। देवभूमि प्रिंटर्स एण्ड पब्लीसर एसोसिएशन द्वारा व्यापारियों पर पहले से ही विभिन्न टैक्स लगे होने के बावजूद नगर निगम द्वारा एक और टैक्स लगाये जाने के विरोध में आज मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि नगर निगम में जो नया टैक्स (50 हजार) प्रिंटिंग पे्रसों पर लगाया गया है हम उसे देने में पूर्णतया असमर्थ है। कहा   कि नगर निगम द्वारा प्रिंटिंग प्रेसोें का टैक्स अन्य बड़े कारोबारों की तरह कर दिया गया है जो कि गलत है। जबकि प्रिटिंग प्रेस वाले बामुश्किल अपने कारोबार को संचालित कर पाते है और हर खरीद फरोख्त पर सरकार को टैक्स देते है। उन्होने कहा कि हमारे देश में जब एक टैक्स प्रणाली लागू कर दी गयी है तो फिर यह टैक्स किस प्रकार लगाया जा रहा है। उन्होने निवेदन करतेे हुए कहा है कि प्रिटिंग प्रेस स्वामी इस टैक्स को देने में अक्षम है इस पर संज्ञान लिया जाये अन्यथा देवभूमि प्रिन्टर्स एण्ड पब्लीसर कोर्ट का रूख करेगी।